ग्वालियर। सिरोल थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रंगदारी दिखाई। पता चला है कि शराब खरीदने आए बदमाशों ने शराब के कम पैसों को लेकर हुए विवाद में दुकान के स्टाफ को पीटा है। करीब 20 मिनट तक बदमाश शराब दुकान के स्टाफ की मारपीट करते रहे।
मौके पर सिरोल पुलिस भी पहुंच गई। बावजूद इसके बदमाशों का दुस्साहस कम नहीं हुआ। उन्होंने दुकान के बुजुर्ग व्यक्ति सहित अन्य लोगों को भी पीटा। सिरोल पुलिस ने इस मामले में मारपीट के शिकार लोगों को थाने तलब किया है। ताकि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सके। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
वहीं मौके पर कार में बैठे कुछ युवकों ने भी घटना का वीडियो बनाया है। पुलिस को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। अब पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।