Saturday, January 18, 2025

चीफ इंजीनियर की लोकायुक्त जांच हेतु मंत्रालय ने प्रमुख अभियंता से मांगी रिपोर्ट :संजय दीक्षित

ग्वालियर मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग की के उप सचिव  नियाज अहमद खान द्वारा लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के के प्रमुख अभियंता से ग्वालियर उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मुख्य अभियंता  सूर्यवंशी के विरुद्ध लोकायुक्त से जांच करने मध्य प्रदेश आरटीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय दीक्षित एडवोकेट द्वारा राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में वर्णित शिकायती बिंदुओं की जांच करके उनके अभिमत सहित रिपोर्ट तलब की है। मामला प्रधानमंत्री के सब का साथ और सब का विकास की नीति को 19 महीना से फाइलों में दबाने से जुड़ा है।

  मामला आरटीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय दीक्षित एडवोकेट द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ग्वालियर के कारनामों की जांच करने राज्यपाल सचिवालय भेजे ज्ञापन से जुड़ा है.जिसमें  दीक्षित ने प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के सिद्धांत को साकार करने मध्य प्रदेश शासन को भेजे गए ज्ञापन की जांच करने लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन अपर सचिव  दिलीप कुमार द्वारा 19 महीने पूर्व जारी किए गए पत्र क्रमांक 167 दिनांक 14 फरवरी 2023 में जारी आदेश में ग्वालियर और चंबल संभाग में वित्तीय वर्ष 2018 से किए गए निर्माण कार्यों में मध्य प्रदेश खनिज संसाधन विभाग और श्रम विभाग को करोड़ों रुपए की राजस्व की हानि पहुंच कर कार्यपालन यांत्रियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मामलों के संबंध में विस्तृत परीक्षण रिपोर्ट मांगी गई थी जो आज तक लोक निर्माण विभाग उत्तर पर क्षेत्र ग्वालियर के कार्यालय की फाइलों में कैद करके रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!