ग्वालियर : केदारपुर रेल्वे क्रॉसिंग पर नई स्ट्रीट लाइट लग गई है। यह स्ट्रीट लाइट जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर लगी है। इस क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने वाट्सएप के माध्यम से प्रभारी मंत्री सिलावट से यह स्ट्रीट लाइट लगवाने का आग्रह किया था। प्रभारी मंत्री सिलावट ने इस संबंध में तत्काल नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की और वहां पर नई स्ट्रीट लाइट लगवा दी।