प्रभारी मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्वालियर शहर में सड़क, पेयजल, सीवर लाइन एवं स्ट्रीट लाइट्स इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की मजबूती के लिये कृत संकल्पित है। नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सरकार की मंशा को समझें और तेजी के साथ बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करें। इसमें ढ़िलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में स्ट्रीट लाइट संधारण का काम तेजी से किया जा रहा है। शहर के विभिन्न मार्गों व बाजारों में स्ट्रीट लाइट दुरूस्त की जा चुकी हैं। साथ ही अन्य बाजारों व सड़कों की स्ट्रीट लाइट सुधारने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है।