ग्वालियर : भारत – बांगलादेश के बीच ग्वालियर में सफलतापूर्वक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच सम्पन्न होने और भारत की जीत पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभी को बधाई दी है। साथ ही मैच को सफल बनाने में सहयोग देने के लिये जनप्रतिनिधिगण, जिले की समस्त खेल प्रेमी जनता, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं मीडिया प्रतिनिधिगणों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए सिलावट ने कहा है कि श्री सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर में 14 वर्ष बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन संभव हुआ है। इससे ग्वालियर का नाम फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि ग्वालियर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को विजयश्री मिली है।