Sunday, January 12, 2025

ई-रिक्शा पर बैठ बजट पेश करने कार्यालय पहुंचीं महापौर

ग्वालियर। महापौर शोभा सिंह सिकरवार बेहद अलग अंदाज में आज मंगलवार को अपना बजट पेश करने जलविहार स्थित महापौर कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के सभी पार्षद भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि 57 साल के इतिहास में पहली बार कोई महापौर अपना बजट पेश करने अपने घर से परिषद में ई-रिक्शा से पहुंचा है। हालांकि ई रिक्शा से सफर करने की वजह भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल ग्वालियर नगर निगम की इन दिनों माली हालत बेहद खस्ता चल रही है।

इसका कारण यह है कि शासन से मिलने वाली क्षतिपूर्ति और कायाकल्प जैसी आवश्यक राशियां नगर निगम को नहीं मिल पा रही है। शोभा सिंह सिकरवार पहले से ही सरकार पर ग्वालियर नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रही हैं। आज उन्होंने अलग ढंग से सरकार का ध्यान आकर्षण करने ई-रिक्शा से शहर की सड़कों पर सफर कर बजट पेश करने पहुंची। उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उनके पास बजट नहीं है वित्तीय हालत खराब है इसलिए उन्होंने पहले अपनी सरकारी गाड़ी लौटा दी थी और अब उनके पास गाड़ी नहीं है इसलिए अपने साथियों के साथ ई रिक्शा के माध्यम से अपने परिषद कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने पहुंची हूं।

खास बात यह भी है कि परिषद में बजट पेश करने से पहले महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने बजरंग बली की जय के जयकारे लगाने का आग्रह किया। जिसके बाद सभी पार्षदों ने जयकारे लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!