Saturday, December 28, 2024

महापौर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

ग्वालियर। नगर निगम के आय व्यय पत्रक वर्ष 2025-26 के प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा हेतु महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन होने पर श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक सोमवार 30 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई।
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बजट प्रस्तुतिकरण बैठक में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह का आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है उनकी सादगी की दुनिया कायल है वो अद्वितीय अर्थशास्त्री थे जिनका कोई मुकाबला नहीं। उनका कहना था कि राजनीतिक विचारधारा का मूल उद्देश्य लोगों की भलाई होना चाहिए। उनकी विचारधारा लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हम सभी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इसके बाद बैठक 30 दिसम्बर तक के लिए स्थगित की गई। बैठक मंे मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!