ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सिंह सिकरवार की लोकमंत्रणा में शहर के वार्ड-2 निवासी इकबाल शिकायत करते हुए कहा कि महापौर जी, क्षेत्रीय निवासी मीराबाई गुड्डी खान ने कब्रिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। महापौर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय पर महापौर लोकमंत्रणा कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों की समस्याओं को सुना गया। कुछ आवेदनों का निराकरण महपौर डॉ. सिकरवार ने मौके पर ही कराया, जबकि कुछ विवादित आवेदनों को लेकर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए। लोकमंत्रणा में विधायक प्रतिनिधि कृष्णराव दीक्षित के अलावा मेयर इन काउंसिल सदस्य सुनीता अरुणेश कुशवाह, अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
भवन अनुज्ञा आवेदन को लेकर दिए निर्देश
वार्ड 34 के अंतर्गत माता वाली गली शिंदे की छावनी निवासी लक्ष्मण प्रजापति ने भवन निर्माण अनुज्ञा जारी करने को लेकर महापौर को आवेदन दिया। आवेदक का कहना था कि पूर्व में भी आवेदन दिए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महापौर ने आवेदक को संज्ञान में लेकर भवन अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य आवेदनों को भी निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।