ग्वालियर। शहीद सुबोध गोयल स्मृति प्रेरणा समिति व पार्वती खेल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र का आरंभ पूर्व महापौर श्रीमति समीक्षा गुप्ता जी की अध्यक्षता में हुआ । ग्वालियर नगर के 22 विद्यालयों की लगभग 250 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।
दिन भर चली कबड्डी प्रतियोगिता का समापन और पुरुस्कार वितरण -श्रीमति सुमन गुर्जर पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. तिघरा द्वारा सीनियर व जूनियर वर्ग की विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और मेडल्स देकर -सम्पन्न हुआ ।
सीनियर वर्ग के विनर मिस हिल स्कूल ग्वा. । रनर डाॅन बास्को स्कूल वायुनगर भिन्न रोड रहा । वहीं जूनियर वर्ग में विनर रहा लक्ष्मीबाई उ.मा.विद्यालय जीवाजीगंज और रनर मिस हिल स्कूल पड़ाव ग्वालियर रहा ।
नारी शक्ति की प्रेरणा पुंज इस किशोरी कबड्डी महोत्सव में भोपाल और अन्य शहरों से पधारे विशिष्ट अतिथि गणों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को दिशा और ऊर्जा प्रदान की ,विशेष रूप से श्री मती सुमन अग्रवाल, गायत्री शर्मा, अमिता त्रिपाठी, किरण बोहरा,रमेश शर्मा अशोक खंडेलवाल सुधीर अग्रवाल, ओ पी अग्रवाल, जितेंद्र वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमति सरोज अग्रवाल जी ने किया ।