Thursday, January 16, 2025

विधिक जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ 9 नवंबर को

मैराथन दौड़ एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के साथ होगा न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह का समापन

ग्वालियर :  कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे न्यायोत्सव- विधिक साक्षरता सप्ताह का समापन 9 नवंबर को विधिक जागरूकता मैराथन एवं विभागीय प्रदर्शनी के साथ होगा।

 

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में “न्याय सबके लिये” की भावना को समाहित करते हुए विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ (रन एण्ड वॉक फॉर जस्टिस) का आयोजन 9 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे किया जायेगा। यह दौड़ नवीन जिला न्यायालय परिसर से शुरू होगी और अलकापुरी- गोविन्द पुरी- यूनिवर्सिटी रोड़ तिराहा -गांधी रोड़- होटल तानसेन बत्ती से एस पी ऑफिस- यूनिवर्सिटी तिराहा- हाईकोर्ट- अलकापुरी- गेट नंबर 2 नवीन न्यायालय परिसर में पहुँचेगी। यहीं पर इस दौड़ का समापन होगा।

 

मैराथन दौड़ में न्यायाधीश, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी, शासन व पुलिस प्रशासन, शासकीय अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारीगण, एलएडीसीएस, पैनल अधिवक्तागण, पीएलव्ही, एलएनआईपीई सहित महाविद्यालयों व विधि छात्रों एवं स्वेच्छिक रुप से भाग लेने वाले नागरिकों द्वारा सहभागिता की जावेगी।

ज्ञात हो ग्वालियर में विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ गत 4 नवंबर को विधिक जागरूकता मोटर बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति आनंद पाठक व प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता द्वारा किया गया था। इसके बाद 5 नवंबर को मंगलधाम वृद्धाश्रम पर विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 6 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा आईटीएम स्कूल ऑफ लॉ में क्विज व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसी तरह 7 नवंबर को बाल संप्रेक्षणगृह में विधिक जागरूकता शिविर, 8 नवंबर को पिंटो पार्क में श्रमिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। 9 नवंबर को विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ के पश्चात नवीन न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के साथ न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!