प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में “न्याय सबके लिये” की भावना को समाहित करते हुए विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ (रन एण्ड वॉक फॉर जस्टिस) का आयोजन 9 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे किया जायेगा। यह दौड़ नवीन जिला न्यायालय परिसर से शुरू होगी और अलकापुरी- गोविन्द पुरी- यूनिवर्सिटी रोड़ तिराहा -गांधी रोड़- होटल तानसेन बत्ती से एस पी ऑफिस- यूनिवर्सिटी तिराहा- हाईकोर्ट- अलकापुरी- गेट नंबर 2 नवीन न्यायालय परिसर में पहुँचेगी। यहीं पर इस दौड़ का समापन होगा।
मैराथन दौड़ में न्यायाधीश, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी, शासन व पुलिस प्रशासन, शासकीय अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारीगण, एलएडीसीएस, पैनल अधिवक्तागण, पीएलव्ही, एलएनआईपीई सहित महाविद्यालयों व विधि छात्रों एवं स्वेच्छिक रुप से भाग लेने वाले नागरिकों द्वारा सहभागिता की जावेगी।
ज्ञात हो ग्वालियर में विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ गत 4 नवंबर को विधिक जागरूकता मोटर बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति आनंद पाठक व प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता द्वारा किया गया था। इसके बाद 5 नवंबर को मंगलधाम वृद्धाश्रम पर विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 6 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा आईटीएम स्कूल ऑफ लॉ में क्विज व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसी तरह 7 नवंबर को बाल संप्रेक्षणगृह में विधिक जागरूकता शिविर, 8 नवंबर को पिंटो पार्क में श्रमिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। 9 नवंबर को विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ के पश्चात नवीन न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के साथ न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन होगा।