Thursday, January 16, 2025

शहर की कॉलोनियों में जाकर भी बनाएँ 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभिन्न जनमित्र केन्द्रों में पहुँचकर किया निरीक्षण,मोबाइल फोन से बेनीफिसरी एप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जोर

ग्वालियर : शहर के जनमित्र केन्द्रों में भी सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को कैलाश नगर एवं टप्पा तहसील मुरार परिसर में स्थित जनमित्र केन्द्रों में पहुँचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे ऑपरेटर्स को निर्देश दिए कि वे हितग्राही के मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बनाएँ, जिससे लोगों में जागरूकता आए और वे घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बेनीफिसरी एप के जरिए कार्ड बना सकें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों के जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से शहर की कॉलोनियों में जाकर कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा यह काम पूरी गंभीरता से करें, जिससे जल्द से जल्द जिले का लक्ष्य पूरा हो सके।

कलेक्टर ने की अपील घर बैठे बनाएँ आयुष्मान कार्ड 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के परिजन का घर बैठे ही बेनीफिसरी एप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से ही आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Beneficiaryapp के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांन्तर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ एवं आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल TV https://beneficiary.nha.gov.in/ पर करा सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिये बीपीएल का कोई बंधन नहीं 

सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इसमें बीपीएल इत्यादि का कोई बंधन नहीं है। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एक लाख 91 हजार 963 वरिष्ठ नागरिक पात्रता में आते हैं। ये सभी वरिष्ठ नागरिक समग्र आईडी और आधारकार्ड के आधार पर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनने पर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिक साल भर में पाँच लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज कराने के हकदार हो जायेंगे।

तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को सुपावली वृत तहसील कार्यालय मुरार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण, नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करें, इसमें कोई ढ़िलाई न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!