Saturday, January 11, 2025

खाद्य पदार्थों के परिवहन में आधारकार्ड अनिवार्य करें – संभाग आयुक्त  खत्री

संभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर :मिलावट के विरूद्ध ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। दूध एवं दूध से बने पदार्थों के परिवहन में भेजने वाले का आधार कार्ड भी अवश्य लिया जाए, ताकि मिलावट पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में परिवहन विभाग पहल करे। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। 

 

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने मिलावट के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अन्य विभाग के सहयोग से शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाए। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिये फॉगिंग, स्विपिंग की प्रभावी कार्रवाई हो, इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाईयां सुनिश्चित करें।

 

संभागीय आयुक्त खत्री ने खाद वितरण के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देशित किया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिलों में उपलब्ध खाद का वितरण किसानों को व्यवस्थित रूप से किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिये कृषि विभाग, सहकारिता, खाद्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य करे। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी खाद वितरण की नियमित मॉनीटरिंग अवश्य करें।

 

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत संभाग के प्रत्येक जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी से कार्रवाई की जाए। राजस्व का कोई भी प्रकरण अभियान के दौरान लंबित न रहे, ऐसे प्रयास किए जाएं। पराली व नरवाई सहित अन्य फसल अवशेषों को जलाने की प्रवृत्ति को रोका जाए। इसके लिये किसानों को जागरूक करें। खासतौर पर सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। बैठक में कानून व्यवस्था के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!