ग्वालियर। सूर्यदेव का धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश हो चुका है। सोमवार को मकर संक्रांति पूर्ण आस्था के साथ मनाई जा रही है। अलसुबह ही घरों के सदस्यों ने स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं शहर के मंदिरों में भी दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ी रही। लोगों ने भगवान के दर्शन किए।
मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान पुण्य, जप और धार्मिक अनुष्ठानों का काफी महत्व होता है। इसको देखते हुए लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार तिल, गजक, गुड़ और खिचड़ी का दान कर पुण्य लाभ कमाया।
घरों में मंगौड़ों और गजक की महकः मकर संक्रांति पर तिल और उड़द का काफी महत्व है इसलिए ज्यादातर घरों में खिचड़ी और मंगौड़े बनाए गए। साथ ही सभी ने गजक का स्वाद लिया। दिनभर लोग वाट्सएप पर एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई देते नजर आए।
गजक की दुकानों पर भीड़ः संक्रांति को देखते हुए गजक और मिठाई की दुकानों पर रविवार से ही खरीदारी का दौर शुरू हो गया था, जो सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान गजक के सौदागरों ने भी अपनी दुकान, प्रतिष्ठान सजा रखे थे।