कार्यक्रम के दौरान महिला थाना टीआई श्रीमती यास्मीन खान द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी तथा पॉक्सो एक्ट अंतर्गत सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया । साथ ही किसी प्रकार का शोषण, अभद्रता या लापता स्तिथि में होने पर स्वयं की मदद 1098 पर फोन करके ली जा सकती है, के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात ममता संस्था के श्री लल्लन प्रसाद द्वारा बच्चों को जेंडर संवेदनशीलता एवं जेंडर पर आधारित मुद्दो के बारे में जानकारी दी गई, एवं समाज मे फैली इस बुराई को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है, के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में टीआई श्रीमती यास्मीन खान के द्वारा सभी को बाल विवाह के प्रति जागरूकता तथा रोकथाम की शपथ दिलाई गई।
पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह व बाल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
श्योपुर : हम होंगे कामयाब पखवाड़ा और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं ममता संस्था द्वारा सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह एवं बाल संरक्षण पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन द्वारा बच्चों को पॉक्सो ऐक्ट अधिनियम तथा बाल विवाह अधिनियम के बारे में विस्तार से समझाया गया एव बालक व बालिकाओ को शोषण के प्रति जागरूक किये जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही बाल विवाह के कारण होने वाले दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया।