मुरैना : मुरैना 15 नवम्बर, 2024/ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम सीएम राज्य स्कूल पहाडगढ मुरैना में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय “जनजातीय गौरव दिवस समारोह” में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि पहले किसी को बिरसा मुंडा के बारे में नहीं पता था कि हमारी जनजाति में ऐसी भी जननायक पैदा हुए हैं, जिनका नाम बिरसा मुंडा था और उन्होंने दलितों का मसीहा बनकर 24 वर्ष तक रहकर महापुरुषों में नाम लिखाने का कार्य किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के अंदर 6600 करोड़ के भूमिपूजन, जनमन के तहत आवास शिक्षा के लिए विद्यालय, आवागमन के लिए सड़कों का विकास, श्योपुर के जनजाति क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से सहरिया परिवारों के शादी-विवाह समारोह के लिए घोषित किया गया है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को पहाडगढ मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर कलेक्टर अंकित अस्थाना, एसडीएम जौरा प्रदीप तोमर, जनपद अध्यक्ष पहाड़गढ़ श्रीमती अंगूरी देवी, जिला पंचायत सदस्य हरि सिंह कुशवाह, समाजसेवी बनवारी लाल शुक्ला, हेमंत धाकड़, जनपद सीईओ सहित स्वास्थ्य, ट्राइबल, शिक्षा, पीएचई, महिला बाल विकास विभाग, जिले के जनजाति समुदाय के लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार में आयोजित हो रहे समारोह का बड़ी एलईडी स्क्रीन का सीधा लाइव प्रसारण पहाडगढ जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया गया। साथ ही शहडोल से राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह में उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज देश के अंदर 6600 करोड़ की भूमि पूजन, जनमन के तहत आवास, शिक्षा के लिए विद्यालय, आवागमन के लिए सड़कों का विकास श्योपुर के कन्हार में जनजाति क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से सहरिया परिवारों के लिए शादी समारोह के लिए भवन की घोषणा की।
उन्होने कहा कि पंचायत डिपार्मेंट से आवास देने का काम होता था|आज पूरे हिंदुस्तान से देश के अंदर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनमन के तहत हमारे इस पहाडगढ क्षेत्र के 994 परिवारों के लिए जनमन के तहत आवास देने का कार्य कर किया है। उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका साथ के तहत कार्य कर रहे हैं। इसके तहत उन्होंने आज देश में इतनी बड़ी सौगात दी है। कार्यक्रम में सांसद श्री तोमर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर चार वाहनों को रवाना किया, जिसमें दो वाहन पहाड़गढ़ के लिए दो वाहन कैलारस के लिए बताए गए थे। यह वाहन गांव गांव जाकर 70 प्लस के लोगों से आग्रह करेंगे कि आयुष्मान कार्ड बनवाएं और 5 लाख तक का निशुल्क इलाज पाएं।