चुनाव का पर्व, देश का गर्व
ग्वालियर 05 अप्रैल 2024/ जिन क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है उन क्षेत्रों में “चुनावी चौपाल” के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत लश्कर क्षेत्र में लगाई गई चौपाल में पहुँची 122 महिलाओं के फॉर्म (प्रारूप-6) मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरवाए गए। इसी तरह भितरवार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झाऊ में आयोजित हुई चुनावी चौपाल के प्रति ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं भितरवार के एसडीएम डी एन सिंह भी इस चौपाल में शामिल हुए।
शुक्रवार को ग्राम पारसेन व उटीला सहित जिले के विभिन्न ग्रामों और ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.-204 सहित अन्य मतदान केन्द्रों से जुड़ी बस्तियों में चुनावी चौपालों का आयोजन किया गया। उटीला की चौपाल में पाँच लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये प्रारूप-6 में आवेदन भरवाए गए। साथ ही चौपाल के लिये निर्धारित सात बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई की गई।