बागेश्वर धाम की पदयात्रा के लिए खजुराहो में देशी एवं विदेशी भक्तों के द्वारा चल रही पूजा अर्चना की शुक्रवार ( 29 नवम्बर ) को पूर्ण आहुति होगी |
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा की इच्छानुसार नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी, मतँगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के संयोजन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा के लिए खजुराहो के सभी प्रमुख मंदिरों में 21 नवंबर से प्रतिदिन श्री मतँगेश्वर महादेव मंदिर, आदिनाथ शांतिनाथ मंदिर, माँ बगराजन देवी मंदिर, गैल के बब्बा जू, त्रिलोखर धाम में पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया जा रहा है 29 नवंबर को पदयात्रा के समापन पर मतँगेश्वर मंदिर प्रांगण मतंगधूना समाधी पर पुर्ण आहुति दी जाएगी| इस शक्ति ऊर्जा प्रवाहन पूजा में जैन अतिशय क्षेत्र के राकेश जैन, खजुराहो स्वर्णोदय तीर्थ न्यास के प्रदीप जैन, मुकेश जैन, एडवोकेट एसोसिएशन . के अध्यक्ष आर के उपाध्यय, राजेश यादव, सरोज अवस्थी, लकी सिंह बुंदेला, रेखा चार्ली राजा परमार, पंडित विनय जैन आदि समाज सेवियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| यात्रा समापन के पश्चात पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करने एवं सभी देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के लिए खजुराहो पधारेंगे|