भिण्ड : फसलों को प्रतिकूल मौसम, प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति, उपज में कमी के कारण किसानों को होने वाली आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ति के लिए सुरक्षा कवच के रूप में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। जिसके तहत कृषकों को आर्थिक क्षतिपूर्ति की जाती है। बर्ष 2024-25 में रबी फसलों का फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है। अतः जिले में मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए किसान समय पूर्व अपनी अपनी फसलों का योजनान्तर्गत अधिक से अधिक फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवार हल्का स्तर पर जिले में मुख्य रूप से गेंहू, सरसों व चना फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का मात्र 1.5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय होगी उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने बताया की गेंहू की फसल प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 34 हजार रुपये है। जिसकी 1.5 प्रतिशत बीमाकंन राशि 510 रुपये तथा इसी क्रम में सरसों फसल की बीमाधन राशि प्रति हेक्टेयर 28 हजार रुपये है।
जिसकी 1.5 प्रतिशत बीमांकन राशि 420 रुपये प्रति हेक्टेयर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। अऋणी कृषक (अल्पकालिक फसल ऋण न लेने बाले कृषक) अपनी फसलों का बीमा अपनी नजदीकी बैंक/शाखा जहाँ कृषक का बैक खाता है। नजदीकी सी.एस.सी सेन्टर, संबंधित ब्लॉक के कृषि विभाग कार्यालय के द्वारा करा सकते हैं, या फिर क्राप इंश्योरेंस एप को किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं भी कर सकते हैं।