ज्ञात हो लाल टिपारा गौशाला नगर निगम द्वारा श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षा शाला के संतों के सहयोग से संचालित है। मंत्री श्री पटेल द्वारा किए गए गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, संत श्री श्रृषभदेवानंद महाराज एवं जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गौमाता के पूजन उपरांत पंचायत एवं ग्रामीव विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रभु श्रीराम और माता जानकी की विवाह पंचमी के पावन अवसर पर मुझे गौमाता का पूजन और संतों का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मंत्री श्री पटेल एवं मंत्री श्री शुक्ला ने गौशाला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में पराली प्रबंधन के तरीकों को देखा। संतों द्वारा बताया गया कि ग्वालियर जिले की रानीघाटी गौशाला पर किस प्रकार बड़े स्तर पर पराली का प्रबंधन किया जा रहा है।
गौ एंबुलेंस सेवा को सराहा
सडक हादसे में घायल हुई गौमाताओं एवं बीमार गौमाता को उपचार के लिए लाने के लिए गौशाला से संचालित गौ एंबुलेंस का देखकर मंत्री प्रहलाद पटेल एवं मंत्री राकेश शुक्ला काफी खुश हुए और इस सेवा की सराहना की। यह एंबुलेंस करीब 50 किलोमीटर का एरिया कवर करती है। साथ ही 24 घंटे यह सेवा देती है।
श्रीअन्न की खीर का स्वाद भी लिया
गौशाला भ्रमण के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्रीअन्न से बनी खीर का स्वाद भी लिया। उन्होंने बाजरे से बनी इस खीर के स्वाद की तारीफ की।
इस दौरान जानकारी दी गई कि श्रीअन्न की उपयोगिता को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए गौशाला में 365 दिन संचालित होने वाले भण्डारे में इसकी खीर बनाई जाती है। संतों द्वारा बताया गया कि श्रीअन्न का उपयोग करने से मनुष्यों को बीमारियों से बचाव होता है। इसलिए गौशाला में आने वाले भक्तों को प्रसादी में श्रीअन्न का प्रसाद परोसा जाता है।