ग्वालियर। मां कनकेश्वरी देवी सोमवार को बिरलानगर संस्कृत विद्यापीठ में गुरूदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व. आशादेवी जैन की स्मृति में संचालित नि:शुल्क 79वें नि: शुल्क नेत्र एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में पहुंची,जहां सैकड़ों की तादाद में आंखों का इलाज कराने आए मरीजों को देखकर वे बहुत ही प्रभावित हुईं। माह की हर 25 तारीख को आयोजित होने वाले शिविर में सोमवार को 329 मरीजों का परीक्षण हुहा तथा179 मरीज लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किए गए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे जब इस नि:शुल्क अस्पताल के बारे में बताया गया तो मुझे भी अंदाजा नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर लोगों को नेत्र ज्योति देने का काम यहां नि:शुल्क रूप से किया जा रहा है और अब तक यहां 60 हजार से अधिक लोग लाभ उठा चुके हैं। ट्रस्ट के अशोक कुमार जैन ने इस मौके पर देवी कनकेश्वरी से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि जो कार्य हमने हाथ में लिया है, कोशिश होगी कि आजन्म इसा संचालित किया जाता रहे। अभी अस्पताल के लिए जगह कम पड़ रही है। शासन प्रशासन ने यदि अस्पताल के लिए जमीन आबंटित कर दी तो इस काम को हम और भी अधिक बड़े पैमाने पर कर पाएंगे। इस मौके पर भाजपा नेता अशोक जैन, रामबाबू अग्रवाल, महेश मुद्गल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा समैत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।