ग्वालियर। प्रो. डॉ वासंती जोशी की स्मृति मेें कल्पवृक्ष आर्ट गैलरी द्वारा 23 से 25 नवम्बर तक स्मृतिगंधा राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला सुबह 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे करेगी।
मुख्य अतिथि डॉ शशिकांत भास्करराव गोरखे रहेंगे। अध्यक्षता कलानिकेतन विद्यालय कोल्हापुर के व्याख्याता मंगेश एक शिंदे करेंगे। 24 नवम्बर को जलबिहार में सुबह 9 बजे 4 बजे तक कार्यशाला होगी। समापन 25 नवम्बर को कलावीथिका पड़ाव पर दोपहर 3 बजे से होगा। कल्पवृक्ष आर्ट गैलरी के प्रमोद कुमार जोशी, कल्पवृक्ष आर्ट गैलरी के पीए मेत्रीय शुक्ल, एसबीआई की रिटायर अधिकारी रामबाबू शर्मा, डॉ प्रीती निरोरकर, विवेक तिवारी,पुनीत जोशी, कुलदीप जोशी, वास्तुविद् संजय भदौरिया, जनसंपर्क के रिटायर अधिकारी सुभाष अरोरा, भूषण नारले ने सभी कलाप्रेमियों से आयोजन में शिरकत करने की अपील की हैं।