Saturday, January 11, 2025

कैलाश मकवाना बने एमपी के नए डीजीपी, 1 दिसंबर को लेंगे चार्ज ​

प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक डीजीपी नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे। सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मकवाना 1 दिसंबर को पदभार संभालेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकवाना की नियुक्ति की मंजूरी दी। इसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मकवाना की नियुक्ति का आदेश जारी किया। इससे पहले संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने नए डीजीपी के तीन नामों का पैनल अंतिम रूप से चयन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा था। इनमें अरविंद कुमार, अजय शर्मा और कैलाश मकवाना के नाम थे।

सीएम डॉ. मोहन यादव अगले कुछ दिन विदेश यात्रा पर रहेंगे, इसलिए इससे पहले प्रदेश के नए डीजीपी के नाम को मंजूरी दे दी।1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन हैं। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी। मकवाना ने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!