Saturday, January 11, 2025

संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं अपर आयुक्त ने किया रेन बसेरों का निरीक्षण

ग्वालियर   शहर में बढ़ रही सर्दी को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों एवं जरूरतमंदों की सुविधा के लिए संभागीय आयुक्त मनोज खत्री के निर्देश पर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन श्रीमती सविता प्रधान एवं अपर आयुक्त विजय राज और ने शहर के समस्त रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन यू एल एम को टीम मौजूद रही।
रेन बसेरो के निरीक्षणके दौरान रेन बसेरों के समस्त केयर टेकर को संचालन संबंधी व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। जिसमें रेन बसेराओं पर पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए, समस्त रेन बसेरा पर रखी हुई अनुपयोगी सामग्री को एकत्र कर भंडार में जमा कराएं, रेन बसेरा में संधारित की जा रही पंजी में एक रूपता हो, साथ ही शासन द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल में नियमित रूप से इंट्री हो, महिला एवं पुरुष शौचालय में साफ सफाई के विशेष ध्यान दें, प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था हेतु विधुत शाखा को पत्र दिए जाने के निर्देश दिए गए, प्रत्येक आश्रय स्थल की मांग अनुसार रजाई, खोली और तकियों के कवर की उचित व्यवस्था हो, समस्त रेन बसेरे के मुख्य द्वार पर लाइटिंग साइन बोर्ड सही करावे अन्यथा नवीन लगवाएं, समस्त रेन बसेरों पर रूम  हीटर लगें यदि नहीं है तो विद्युत शाखा से मांग करें, मांडरे की माता स्थित रैन बसेरा के बाहर खड़ी अवैध गाड़ियों को हटवाने हेतु मदाखलत विभाग को सूचित करें एवं केयर टेकरो के नाम मोबाइल नम्बर तथा थाना प्रभारी, निरीक्षक के नाम मोबाइल न. चस्पा करे। समस्त केयरटेकरों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर उपरोक्त कार्यवाही 7 दिवस में पूर्ण कराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!