Thursday, December 26, 2024

झाँसी रेल मंडल ने डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (JDCA) द्वारा आयोजित 54 JDCA डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का फाइनल मैच जय एकेडेमी तथा झाँसी रेल मंडल के मध्य खेला गया I कप्तान नीरज भटनागर (SRDCM फ्रेट) तथा उप कप्तान मुदस्सर की अगुवाई में झाँसी मंडल द्वारा सभी विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम जय अकादमी के समक्ष रखा गया I उक्त लक्ष्य का पीछा करते हुए जय एकादमी स्कूल की टीम 134 रनों पर आल आउट हो गयी, तथा झाँसी रेल मंडल की टीम 23 रनों से विजयी होकर 54 JDCA डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 ट्राफी की विजेता टीम घोषित हुई I उक्त विजय में विवेक मिश्र द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 73 रनों का योगदान दिया गया और मन ऑफ़ द मैच रहे I बेस्ट बैट्समेन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड सक्षम श्रीवास्तव द्वारा अर्जित किया गया I 
 इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झाँसी मंडल के सीरिज़ तथा ट्राफी विजयी के अवसर पर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और मंडल का नाम रौशन करने के लिए धन्यवाद दिया I कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, मुख्य कार्यालय अधीक्षक प्रतीक मजूमदार सहित सभी विजेता खिलाडी उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!