मुरैना : मुरैना 24 नवम्बर 2024/प्रदेश स्तर से किसान रजिस्ट्री का आंकड़ा निकाला गया हैं।जिसमें मुरैना जिले के ग्राम जारह प्रथम स्थान पर आया है।
पटवारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार 1107 किसानों में 471 किसानों की रजिस्ट्री की गयी। यह आंकड़ा 42.55 रहा जो प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यह सब कलेक्टर अंकित अस्थाना के अथक प्रयासों का परिणाम हैं। प्रदेश स्तर से जारी आंकड़ों आधार पर जारह गांव प्रथम स्थान पर आया है। इस मुक़ाम को पाने में एसडीएम मुरैना, तहसीलदार व जारह गांव की पटवारी सुश्री नेहा दुबे का कार्य एवं योगदान रहा।