Tuesday, December 24, 2024

ग्वालियर दुर्ग पर 16 नवम्बर को होगा अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव “पैनोरमा एडिशन” का आयोजन

48 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ,15 से अधिक राजनयिक दूतावासों और सांस्कृतिक केन्द्रों की रहेगी साझेदारी,नि:शुल्क प्रवेश रहेगा, 14 नवम्बर से ऑनलाइन कराया जा सकेगा सीट आरक्षण 

ग्वालियर :  संगीतधानी ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग 16 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव “पैनोरमा एडिशन” का साक्षी बनेगा। यूनेस्को द्वारा घोषित “सिटी ऑफ म्यूजिक” ग्वालियर में इस दिन मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित होने जा रहे कला उत्सव “ए स्ट्रीट कार्ट नेम्ड डिजायर” में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इसमें 48 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के शास्त्रीय संगीत, नृत्य व ओपेरा सहित अन्य कलात्मक अभिव्यक्तियों की एक विविध श्रृंखला साकार होगी। पैनोरमा एडिशन का चौथा संस्करण ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है। इसे पुरस्कार विजेता कलाकार और फिल्म निर्माता सारा सिंह ने रचा है।

 

ग्वालियर के इस “पैनोरमा एडिशन” में विश्व के 15 से अधिक देशों के राजनयिक दूतावासों और सांस्कृतिक केन्द्रों की साझेदारी है, जिसमें जर्मनी, पॉलैंड, स्पेन, इटली, ग्रीस, हंगरी, स्विटजरलैंड, पुर्तगाल, बैल्जियम, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, नीदरलैंड, डैनमार्क, यूक्रेन, ग्वाटेमाला और लिथुआनिया देशों की भागीदारी शामिल है। ज्ञात हो पैनोरमा एडिशन के पिछले संस्करणों का आयोजन पटियाला, जोधपुर और जैसलमेर के विरासत स्थलों पर किया गया था। यह आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, ग्वालियर जिला प्रशासन, यूनेस्को, जयविलास पैलेस, राजदूत सुश्री मोनिका कपिल मोहता और सोपान के सिद्धांत के सहयोग से किया जा रहा है।

 

प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पैनोरमा एडिशन के माध्यम से प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को दुनियाभर से आने वाले प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इसके लिये विशेष तैयारी की जा रही है। फ्रांस व स्पेन के राजनयिकों सहित अन्य प्रतिनिधिगण इस लाइव प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे। साथ ही जयविलास पैलेस संग्रहालय देखने भी जायेंगे। ग्वालियर राजघराने के सहयोग से यह प्रदर्शनी 16 से 24 नवम्बर तक आम जन के लिए खुली रहेगी। इसके बाद यह प्रदर्शनी दिल्ली के पुराना किला परिसर में लगाई जायेगी। जहाँ पर 5 से 10 दिसम्बर तक प्रदर्शनी लगी रहेगी।

कार्यक्रम में भागीदारी के लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। सीट आरक्षण 14 नवम्बर से पहले gwaliorfort2024@gmail.com पर ईमेल के लिये कराया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रवेश शाम 5.30 बजे से 6 बजे के बीच होगा। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से शुरू होकर रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!