ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में 4 से 6 दिसंबर तक अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जाना है। इस युवा उत्सव में जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र एवं छात्राएं 22 विधाओं जैसे एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह नृत्य (लोक), एकल गायन पाश्चात्य, समूह गान पाश्चात्य, वक्तृत्वकला, वाद-विवाद, प्रश्नमंच, कॉलाज, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, स्किट (हास्य नाटिका) माईम (मूक अभिनय) मिमिकी (उपहास सहित अनुकरण) पोस्टर मेकिंग कार्टूनिंग, एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन सुगम, समूह गान भारतीय, शास्त्रीय एकल वादन (परकुशन) शास्त्रीय एकल वादन (नॉन-परकुशन), रंगोली, क्ले मॉडलिंग में अपनी कला कौशल का प्रर्दशन करेंगे।
उद्घाटन सत्र 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्रबुद्धे व अध्यक्षता जेयू के कुलगुरू प्रो. अविनाश तिवारी करेंगे। वहीं समापन सत्र 6 दिसंबर को शाम 4:30 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि आईआईटीटीएम के निदेशक प्रो.आलोक शर्मा , विशिष्ट अतिथि कुलाधिसचिव प्रो. डीएन गोस्वामी व अतिरिक्त संचालक प्रो. के.रत्नम उपस्थित रहेंगे वहीं अध्यक्षता जेयू के कुलगुरू प्रो. अविनाश तिवारी करेंगे।