Sunday, January 19, 2025

05 नवम्बर से पहले की सीएम हेल्पलाइन अन अटेंड करने वाले 14 अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश

मुरैना :  मुरैना 14 नवम्बर, 2024/प्रदेश स्तर से लगातार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की जा रही है। जिसमें 05 नवम्बर को सीएम हेल्पलाइन की कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने समीक्षा की।
समीक्षा में पाया कि 05 नवम्बर से पहले पूरे सप्ताह 14 अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन को अटेंड नहीं किया। इस पर कलेक्टर ने उन 14 अधिकारियों के 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर इन अधिकारियों का वेतन काटा जाये।
जिसमें सीएमओ कैलारस अतर सिंह रावत, नगर निगम मुरैना की वार्ड प्रभारी श्रीमती जाग्रति हरदहा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी स्बलगढ़ डॉ. राजेश शर्मा, जनपद सीईओ कैलारस रामपाल सिंह करजरे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मुरैना, बानमौर डॉ. गिर्राज गुप्ता, बीआरसी कैलारस अनिल कुमार त्रिवेदी, सीडीपीओ सबलगढ़ कल्लू सिंह बघेल, प्रभारी उप पंजीयक जौरा मानपाल सिंह रावत, सीएमओ बानमौर दिनेश कुमार श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत पहाडगढ़ रामपाल सिंह करजरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता, जनपद सीईओ पहाडगढ़ देवेन्द्र जैन, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती संध्या सिंह और उप वनमंडला अधिकारी योगेन्द्र कुमार पारधे का 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!