Saturday, January 4, 2025

सुरक्षा मानकों को परखने चार गैस एजेंसी गोदामों का निरीक्षण

ग्वालियर। खाद्य एवं जिला आपूर्ति विभाग के अफसरों ने गुरूवार को शहर के विभिन्न एलपीजी गैस एजेंसी गोदामों की जांच की। इस दौरान इन गोदामों में जो भी खामी टीम को नजर आईं, उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रित के आदेश पर की गई है। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक भीम सिंह तोमर, वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक विपिन श्रीवास्तव, खाद्य निरीक्षक सौरभ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गुरूवार को खाद्य एवं आपूर्ति  विभाग  की टीम तिरुपति गैस एजेंसी के गोदाम में पहुंची। टीम को निरीक्षण के दौरान यहां 12000 किलोग्राम क्षमता के विरुद्ध 9500 किग्रा एलपीजी पाई गई। टीम ने गोदाम परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए गए। गोदाम पर 2 अग्निशमक यंत्र वैधता तिथि 14 जुलाई 2024 अग्निशमक यंत्र परीक्षण करवाया गया। गोदाम कीपर ट्रेंड नहीं है। आग से बचाव के लिए 4 बाल्टी रखी हुई हैं। वहीं गोदाम पर बिजली कनेक्शन और ऊपर से कोई बिजली की लाइन नहीं है। हालांकि परिसर में 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त है। एक्सप्लोसिव लाइसेंस की वैधता तिथि 30 सितंबर 2031 तक है।

किशोर सिंह तोमर पुत्र श्री वीर सिंह तोमर द्वारा घरेलू सिलेण्डरों से रिफिल कर अनाधिकृत रूप से विक्रय एवं भण्डारण किया जा रहा था। मौके से 01 भरा हुआ 14.2 किलोग्राम सिलेण्डर, 03 आंशिक भरे 14.2 किलोग्राम सिलेण्डर, 01 रिफिल कन्वर्टर, 02 खाली 03 किलोग्राम वाले सिलेण्डर जप्त किये जाकर, राजा गैस एजेंसी को आगामी कार्रवाई तक सुपुदर्गी में दिये गये।

पूनम गैस एजेंसी

वहीं टीम ने पूनम गैस एजेंसी के गोदाम का भी निरीक्षण किया। यहां भी 12000 किग्रा क्षमता के विरुद्ध 6028 किग्रा एलपीजी पाई मिली। इस गोदाम परिसर मे साफ सफाई के निर्देश दिए गए। गोदाम पर 2 अग्निशमक यंत्र वैधता तिथि 25 दिसंबर 2024 के मिले। इन अग्निशमक यंत्र को चलवाकर देखा गया ,जो सही चला। वहीं परिसर में आग से बचाव के लिए 6 बाल्टी रखी हुई है।
गोदाम पर बिजली कनेक्शन नहीं है और गोदाम के ऊपर से कोई बिजली की लाइन नहीं है
गोदाम परिसर मे 24 घंटे के लिए 2 कर्मचारी नियुक्त हैंं। वहीं एक्सप्लोसिव लाइसेंस की वैधता तिथि 30 सितंबर 2032 तक है।

गणेश गैस एजेंसी

गणेशा गैस एजेंसी गोदाम में निरीक्षण दल को 12000 किग्रा क्षमता के विरुद्ध 11493.4 किग्रा एलपीली मिली। गोदाम पर 2 अग्निशमक यंत्र जिनकी वैधता तिथि 29 मई 2024 है और आग से बचाव के लिए 6 बाल्टी रखी मिलीं। इसके अलावा . गोदाम पर बिजली कनेक्शन और ऊपर से कोई बिजली की लाइन नहीं है तथा परिसर मे 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त हैं। साथ ही .एक्सप्लोसिव लाइसेंस की वैधता तिथि 30 सितंबर 2032 तक है।

विनायक गैस

विनायक गैस एजेंसी के गोदाम में भी टीम पहुंची। यहां 12000 किग्रा क्षमता के विरुद्ध 7512 किग्रा एलपीजी पाई गई। गोदाम पर दो अग्निशमक यंत्र वैधता तिथि 21 दिसंबर 2024 के पाए गए, वहीं आग से बचाव के लिए 8 बाल्टी रखी हुई हैं। गोदाम पर बिजली कनेक्शन और ऊपर से कोई बिजली की लाइन नहीं है। परिसर मे 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त हैं तथा एक्सप्लोसिव लाइसेंस की वैधता तिथि 30 सितंबर 2024 तक है।

तिरूपति गैस

तिरूपति गैस गोदाम लाल टिपारा गोदाम के निरीक्षण में गोदाम की क्षमता 12000 किलोग्राम के विरुद्ध 9500 किलोग्राम LPG भणडारित पाई गई जो कि निर्धारित मात्रा में है। परिसर में अग्निशमक यंत्र रखे पाये गए, किन्तु गोदाम कीपर अग्निशमक यंत्र को चलाने में ट्रेंड नहीं थे। गोदाम से विद्युत की लाईन नहीं गुजरी है और न ही गोदाम में कोई विद्युत कनेक्शन है। गोदाम में एक्सप्लोसिब लाईसेंस है जिसकी वैधता 30 सितम्बर 2031 है। गोदाम परिसर में 24 घण्टे ड्यूटी हेतु 01 कर्मचारी नियुक्त है। गैस एजेंसी संचालक को गोदाम परिसर की साफ-सफाई एवं अग्निशमक यंत्र को चलाने हेतु दक्ष व्यक्ति को रखने के निर्देश दिये गये।

गिर्राज गैस सर्विस

गिर्राज गैस सर्विस चित्रगुप्त गंज, नई सड़क गिर्राज गैस सर्विस चित्रगुप्त गंज नई सडक पर श्री दुर्गेश चौधरी द्वारा घरेलू सिलेण्डरों से रिफिल कर अनाधिकृत रूप से विक्रय एवं भण्डारण किया जा रहा था। मौके से 01 आंशिक भरा हुआ 14.2 किलोग्राम सिलेण्डर, एवं 01 खाली 03 किलोग्राम वाला सिलेण्डर जप्त किये जाकर, राजा गैस एजेंसी को आगामी कार्यवाही तक सुपुदर्गी में दिये गये। गिर्राज गैस सर्विस का विधिवत प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

दीवान गैस

दीवान गैस गोदाम शंकरपुर दीवान गैस गोदाम शंकरपुर की जांच में 14.2 किलोग्राम के 104 घरेलू खाली सिलेण्डर रिकार्ड अनुसार कम पाये गये एवं 19 किलोग्राम के 272 व्यावसायिक भरे सिलेण्डर मौके पर नहीं मिले। एजेंसी संचालक द्वारा मौके पर उक्त के संबंध में कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रकरण विधिवत तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

प्रिंस इण्डेन गैस

प्रिंस इण्डेन गैस गोदाम शंकरपुर प्रिंस इण्डेन गैस गोदाम शंकरपुर निरीक्षण के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार जांच में सही पाई गई। 9. अमिता इण्डेन गैस गोदाम शंकरपुर अमिता इण्डेन गैस गोदाम शंकरपुर निरीक्षण के दौरान निर्धारित

सुरक्षा मानकों के अनुसार जांच में सही पाई गई

 गोयल गैस

गोयल गैस गोदाम डबरा निरीक्षण के दौरान गोदाम की क्षमता किलोग्राम 12000 किलोग्राम के विरूद्ध 8025 किलोग्राम LPG भणडारित पाई गई जो कि निर्धारित मात्रा में है। परिसर में अग्निशमक यंत्र रखे पाये गए। गोदाम में एक्सप्लोसिब लाईसेंस है जिसकी वैधता 30 सितम्बर 2024 है।

मानसी इण्डेन गैस

मानसी इण्डेन गैस गोदाम डबरा निरीक्षण के दौरान गोदाम की क्षमता किलोग्राम 12000 किलोग्राम के विरूद्ध 7200 किलोग्राम LPG भणडारित पाई गई जो कि निर्धारित मात्रा में है। परिसर में अग्निशमक यंत्र रखे पाये गए।

सलैया इण्डेन गैस  

सलैया इण्डेन गैस गोदाम डबरा निरीक्षण के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार जांच में सही पाई गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!