Wednesday, December 25, 2024

19-22 नवंबर तक नई दिल्ली में जीएलडीएफ परिणाम प्रबंधन प्रशिक्षण की मेजबानी करेगा भारत

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के सहयोग से भारत, 19-22 नवंबर तक नई दिल्ली में ग्लोबल लर्निंग एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क (GLDF) परिणाम प्रबंधन प्रशिक्षण की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ((NADA) भारत द्वारा वाडा के सहयोग से और जापान स्पोर्ट्स एजेंसी (जेएसए) और जापान डोपिंग रोधी एजेंसी (जेएडीए) के समर्थन से आयोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य डोपिंग रोधी प्रक्रियाओं को मानकीकृत करना, राष्ट्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना, तथा वैश्विक खेल अखंडता ढांचे को मजबूत करना है।

दरअसल भारत में इस आयोजन की मेज़बानी डोपिंग विरोधी आंदोलन में देश की सक्रिय भूमिका को दर्शाती है क्योंकि देश स्वच्छ खेल को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का समर्थन करना जारी रखे हुए है। निष्पक्ष और डोपिंग मुक्त खेल वातावरण सुनिश्चित करने में बढ़ती चुनौतियों के साथ, विभिन्न कार्यक्रम क्षेत्रों में वाडा जीएलडीएफ प्रशिक्षण भाग लेने वाले देशों के डोपिंग विरोधी चिकित्सकों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान और क्षमता वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। जीएलडीएफ चार दिवसीय प्रशिक्षण में मालदीव, म्यांमार, नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, फिलीपींस, ब्रुनेई, किर्गिस्तान और लाओस सहित 10 से अधिक देशों के एंटी-डोपिंग पेशेवर और विशेषज्ञ भाग लेंगे, साथ ही वाडा, एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

जीएलडीएफ प्रशिक्षण, वाडा के क्षमता निर्माण ढांचे के तहत एक आवश्यक पहल है और इसे विभिन्न कार्यक्रम क्षेत्रों में एंटी-डोपिंग चिकित्सकों की तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह विशेष रूप से परिणाम प्रबंधन पर केंद्रित है।

मंत्रालय के अनुसार प्रतिभागियों को गहन प्रशिक्षण सत्रों से गुजरना होगा जिसमें केस प्रबंधन, न्याय और निर्णय लेने की प्रक्रियाएं तथा विश्व डोपिंग रोधी संहिता और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुप्रयोग जैसे प्रमुख विषय शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!