Wednesday, January 8, 2025

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर दो कारोबारियों के साथ 11 लाख की ठगी, सीसीटीवी फुटेज में बैंक से राशि निकालते दिखा ठग

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाले कारोबारी प्रमोद शर्मा और उनके पार्टनर पुष्पेंद्र रजक के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इस बीच पुलिस के हाथ बदमाश के बैंक से पैसे निकालने के फुटेज और कुछ अन्य जानकारी लगी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सायबर सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दरअसल, प्रमोद शर्मा के पास अमनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति पहुंचा था। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर कारोबारी से दो चेक ले लिए और उनके मोबाइल में एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करा कर मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद चेक द्वारा खाते से पहले 1.13 लाख रुपए निकाले गए। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड के जरिए सोना भी खरीदा और लाखों की शॉपिंग कर डाली। घटना का पता चलते ही कारोबारी ने अपने खाते को ब्लॉक करवाया लेकिन तब तक उनके खाते से लगभग 11 लाख रुपए की रकम निकल चुकी थी।

जनकगंज पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति जो अपना नाम अमनदीप सिंह बताता था, उसके नाम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ठग का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें वह बैंक के काउंटर से पैसे निकालता हुआ दिख रहा है। दरअसल पुष्पेंद्र रजक और प्रमोद शर्मा पार्टनरी में मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं।

29 जनवरी की सुबह उनके मोबाइल पर कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को आईडीएफसी का कर्मचारी बताया था। इसके बाद अमनदीप सिंह नामक व्यक्ति कारोबारी से मिला और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह बैंक का अधिकारी है। करंट अकाउंट खुलवाकर उनसे दो चेक भी अमनदीप सिंह ने हासिल कर लिए और उनके मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करा दी।

2 फरवरी के बाद से अमनदीप सिंह का मोबाइल नंबर बंद है। पता चला है कि अमनदीप सिंह नामक इस ठग ने मुरैना के बानमोर में स्थित बैंक से कैश निकाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!