ग्वालियर। थाटीपुर इलाके में एक युवती के घर उसके दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर गोलियां चलाईं। युवती की दोस्ती जिस युवक से थी, वह युवक शादी के लिए दबाव डाल रहा था। शादी से इनकार करने पर ब्लैकमेल करने लगा। बीते रोज वह गुस्से में अपने साथी के साथ आया और युवती के घर के बाहर गोलियां चला दीं। आरोपित अब तक नहीं पकड़े गए हैं। थाटीपुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद नगर में रहने वाली युवती ब्यूटीशियन है। वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। मूल रूप से भिंड का रहने वाला आकाश शर्मा ग्वालियर में कुछ समय से रह रहा है। आकाश शर्मा से युवती की दोस्ती हो गई। आकाश उससे एकतरफा प्रेम करने लगा। आकाश ने शादी का इजहार किया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती को वह परेशान करने लगा। रास्ते में रोक लेता था। युवती कई दिनों से परेशान थी।
घर के बाहर शोर मचाया फिर चला दीं गोलियां
आरोपी बीते रोज अपने दोस्त आदित्य उर्फ आदर्श शर्मा के साथ आया। घर के बाहर शोर मचाया और इसके बाद गोलियां चलाई। गोली युवती के घर के दरवाजे में लगी। गोली की आवाज सुनकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपित अभी नहीं पकड़े जा सके हैं।
इस संबंध में थाटीपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि युवती के घर गोली चलाने वाले सिरफिरे युवकों की तलाश चल रही है। इनकी तलाश में दबिश भी दी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।