ग्वालियर । आनंद नगर कैंपियन स्कूल के पास शासकीय पार्क भूमि बने अवैध अतिक्रमण को हटाया। भवन अधिकारी यशवंत मैकले ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 मे आनंद नगर कैंपियन स्कूल के पास शासकीय पार्क भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर वहां के निवासी ब्रजेश शर्मा एवं सिकरवार द्वारा रेलिंग, फेंसिंग, कर गेट लगाकर गाड़ी पार्किंग की जा रही थी जिसे हटवाया गया।