ग्वालियर । आईआईटी कानपुर की टीम ने बुद्धा पार्क पर जमा लेगेसी वेस्ट को एवं एयर फोर्स की टीम ने केदारपुर लैंडफिल साइट कचरा प्रबंधन को देखा। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा कानपुर से आई आईआईटी की टीम ने बुद्धा पार्क में जमा लिगेसी वेस्ट की क्वांटिटी एवं क्वालिटी का सर्वे कराया। जिससे बुद्धा पार्क में जमा लीगेसी वेस्ट शीघ्र डिस्पोजल किया जा सके। इसके साथ ही नोडल अधिकारी वीरेन्द्र शाक्य के साथ एयरफोर्स की टीम ने केदारपुर लेंड फिल साइट पर पहुंचकर नगर निगम द्वारा कचरे का डिस्पोजल किस प्रकार किया जाता है। इसकी जानकारी ली तथा नगर निगम के प्रबंधन एवं कर्मचारियों की सराहना की।