आईजी श्री अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह ने सोमवार की देर रात महाराज बाड़ा, दौलतगंज और सराफा सहित अन्य बाजारों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती अंजू अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ पर दीपावली त्यौहार के दौरान मिट्टी के दीपक, खिलौने, माला और पूजा की अन्य सामग्री बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को कोई परेशानी न हो और राज्य शासन के निर्देशों का पालन किया जाए। साथ ही, इन छोटे व्यवसायियों से किसी भी प्रकार का कर या शुल्क न लिया जाए।