Saturday, January 18, 2025

आईजी, डीआईजी,कलेक्टर एवं एसपी ने देर रात लिया सराफा सहित शहर के अन्य बाज़ारों का जायज़ा

दीपावली त्यौहार के अवसर पर बाज़ारों में शहरवासियों की सुविधा के लिए प्रशासन की तैयारी की जानी वस्तुस्थिति

ग्वालियर : धनतेरस और दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहरवासियों को सुविधाजनक तरीके से खरीदारी करने और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने शहर के बाजारों में बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास किए हैं।

आईजी श्री अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह ने सोमवार की देर रात महाराज बाड़ा, दौलतगंज और सराफा सहित अन्य बाजारों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती अंजू अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ पर दीपावली त्यौहार के दौरान मिट्टी के दीपक, खिलौने, माला और पूजा की अन्य सामग्री बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को कोई परेशानी न हो और राज्य शासन के निर्देशों का पालन किया जाए। साथ ही, इन छोटे व्यवसायियों से किसी भी प्रकार का कर या शुल्क न लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!