मुरैना : इफको एवं जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय जौरा के सभाकक्ष में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें इफको अधिकारियों एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित 45 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको डॉ. बीएस जादौन,बीडी शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, नवांकुर संस्था से श्री अलकेश राठौर, विष्णु सिंह तोमर,जितेन्द्र शर्मा, परामर्शदाता प्रशांत शर्मा, विनोद शर्मा, जया बागड़े, श्रीकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ. बीएस जादौन ने रसायन मुक्त खेती की आवश्यकता पर बल देते हुए जैविक खादों के उपयोग से मृदा स्वास्थ्य को सुधारने के उपाय सुझाए। साथ ही रासायनिक खाद के रूप में अत्यधिक डीएपी एवं यूरिया के उपयोग से होने वाले हानिकारक परिणामों के प्रति आगाह किया। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन लागत कम करने तथा अधिक उपज लेने के उद्देश्य से इफको द्वारा विकसित किए गए नेनो यूरिया प्लस, नेनो डीएपी, तरल जैव उर्वरकों तथा सागरिका के उपयोग द्वारा मृदा स्वास्थ संरक्षण के साथ-साथ बेहतर उत्पादन हेतु उपयोग विधि बताई गयी। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी कर सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को बायो-डिकम्पोजर, नेनो यूरिया प्लस, तरल जैव उर्वरक एवं सागरिका तरल को निःशुल्क भेंट किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने गाँव में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।