Friday, January 10, 2025

72 घंटे के अंदर आरोपी माल सहित नहीं पकड़े गए तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

लूट की घटनाओं के विरूद्ध आगामी रणनीति बनाने सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ चेम्बर भवन में बैठक आयोजित

ग्वालियर। सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ हुई लूट की घटनाओं के विरूद्ध आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु सोना-चांदी व्यवसायियों की एक आपातकालीन बैठक शनिवार को चेम्बर भवन में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 31 जनवरी को मुरार के सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल के साथ बागचीनी थाना मुरैना में उन्हीं के कर्मचारियों की मिलीभगत से लगभग 2 करोड़ की लूट हुई, इसमें आरोपी नामजद हैं, परंतु वे सभी अब तक नहीं पकड़े गए हैं और माल की बरामदगी भी 80 प्रतिशत नहीं हुई। इसके साथ ही, ग्वालियर में हुई लूट की एक और घटना तथा मोहना के व्यवसायी के साथ हुई घटना के आरोपी भी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। इसमें व्यापारियों की पीड़ा यह है कि जितनी देर से आरोपी पकड़े जाएंगे उतना ही कम माल बरामद हो पाएगा। इन घटनाओं के विरूदध ही बैठक आयोजित की गई है, इसमें आप अपने सुझाव प्रस्तुत करें ताकि आगामी रणनीति सुनिश्चित की जा सके।

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव ने बताया कि लूट की घटनाओं के विरूद्ध आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु एक आपातकालीन बैठक का निर्णय विगत दिवस चेंबर भवन में आयोजित लश्कर, मुरार एवं उपनगर ग्वालियर के सोना-चांदी व्यवसायी संघों के साथ बैठक में लिया गया था, उसी तारतम्य में यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।
बैठक में काफी संख्या में उपस्थित हुए व्यवसायियों ने एकमत से कहा कि सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ हुई लूट की घटनाओं में आरोपियों को शीघ्र पकड़े जाने हेतु चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया जाए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ लूट करने वाले आरोपी माल सहित 72 घंटे के अंदर नहीं पकड़े गए तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत सर्वप्रथम 13 फरवरी को मुरैना के सर्राफा बाजार स्थित झंडा चौक से व्यापारी जुलूस के रूप में एसपी ऑफिस तक जाएंगे और वहां पर सायं 04.30 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे।
इसके पश्‍चात्‌ा 14 फरवरी को मुरार के सर्राफा बाजार में धरना दिया जाएगा। 15 फरवरी को उपनगर ग्वालियर तथा 16 फरवरी को लश्‍कर के सर्राफा बाजार में धरना दिया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में तीनों सर्राफा संघों के साथ ही स्थानीय कारोबारी भी एकजुटता से शामिल होंगे।

इसके पश्‍चात्‌‍ 17 फरवरी को चेम्बर भवन में समीक्षा बैठक आयोजित कर आंदोलन की आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी।
अध्यक्ष ने कहा कि 72 घंटे के बाद किए जाने वाले चरणबद्घ आंदोलन की रूपरेखा से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री म.प्र. प्रद्युम्न सिंह तोमर, पुलिस महानिदेशक, म.प्र. पुलिस, आईजी चंबल जोन, आईजी ग्वालियर जोन, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना को पत्र से अवगत कराया जाएगा।

बैठक के अंत में आभार उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया। बैठक में कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन, सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्‍कर के अध्यक्ष पुरूषोत्तम जैन, उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष जवाहर जैन, मुरार के अध्यक्ष हरिओम गांगिल, कार्यकारिणी समिति सदस्य दीपक जैन, अभिषेक गोयल, लक्ष्मीनारायण गर्ग रोबिन, दीपेश अग्रवाल, अजीत जैन, रवि जैन सहित काफी संख्या में सोना-चांदी व्यवसायी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!