ग्वालियर। कांग्रेस से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जो सम्मान पार्टी ने दिया है उनका प्रयास रहेगा कि वे पार्टी संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र के विकास के लिए काम कर सकें। उन्होने यह भी कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी हो सकेगा, वह किया जाएगा।
ग्वालियर लोकसभा से टिकट लेकर चुनाव लड़ने वाले अशोक सिंह की जगह अब कौन चेहरा होगा, इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत अच्छा निर्णय लेगी। जल्द ही यह पता भी लग जाएगा कि ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस का कौन प्रत्याशी होने वाला है।
अशोक सिंह ने यह भी दावा किया है कि ग्वालियर चंबल अंचल से आने वाली चारों लोकसभा सीट को जीतने का कांग्रेस का प्रयास है। अशोक सिंह ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने वाली चर्चाओं को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को लेकर जो चर्चा चल रही थी उस पर विराम लग गया है। उन्होंने खुद ही कह दिया है कि वह जीवन के अंतिम समय तक कांग्रेस में ही रहेंगे।