Wednesday, January 15, 2025

एचपी का ऑल-इन-वन पोर्टेबल पीसी हुआ लॉन्च, 13 जन. इंटेल आई 5 प्रोसेसर फीचर से है लैस

sanjay bhardwaj 

 

आप एक अच्छे लेपटाॅप या पीसी को लेने का मन बना रहे है और क्या ले यह नही सोच पा रहे है तो यह खबर आपके लिए हैं। एचपी कंपनी ने भारत में 23.5 इंच का ऑल-इन-वन पीसी लॉन्च कर दिया है। इसके अंदर टच डिस्प्ले ऑफर की गई है। रिचार्जेबल बैटरी के साथ और यह QHD+ डिस्पले है?

HP Envy Move: कीमत ₹1,24,999 से शुरू

भारत में इसकी कीमत ₹1,24,999 से शुरू है। आप इसे भ्च् कंपनी के ऑनलाइन म-ेजवतम से खरीद सकते हैं। इसमें इंटेल कोर प5 13 जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है और Intel UHD इंटीग्रेटेड GPU मिलेगा ग्राफिक्स के लिए।

16जीबी तक रैम मिलेगी

यह पोर्टेबल पीसी 16 जीबी तक की रैम के साथ आता है और इसमें 1 टीवी तक की M-2 SSD स्टोरेज मिलेगी। इसमें विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा और इसके साथ ही 5 वॉट के डबल स्पीकर मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!