Wednesday, January 15, 2025

हिन्दू महासभा ने पुण्यतिथि पर वीर सावरकर को दी पुष्पांजलि, भारत रत्न दिए जाने की मांग

ग्वालियर। आज वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर हिन्दू महासभा में एक बार फिर से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग उठाई है। हिन्दू महासभा ने कटोराताल स्थित वीर सावरकर प्रतिमा स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित की और ढोल बजाकर केंद्र सरकार से सावरकर के लिए भारत रत्न सम्मान घोषित करने की मांग की।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि हिंदू महासभा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर में एक ज्ञापन पत्र दिया था जिसमें हिंदू महासभा द्वारा वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की थी। उस समय केंद्र सरकार ने इस बात का आश्वासन दिया था कि मांग पर विचार किया जाएगा। लेकिन सरकारों ने आज तक सावरकर को भारत रत्न देने पर विचार नहीं किया। आज उनकी पुण्यतिथि पर ढोल बजाकर सरकारों का ध्यान आकर्षित किया गया है।

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीर सावरकर श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को देश याद रखेगा। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि “वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए भारत उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के वास्ते प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!