ग्वालियर : प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार 23 नवंबर को ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे। परमार इस दिन रात्रि 11 बजे सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री परमार 24 नवंबर को प्रातः 11 बजे आयुर्वेदिक कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री परमार 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। परमार इस बैठक के बाद अपरान्ह 3 बजे सड़क मार्ग द्वारा शुजालपुर जिला शाजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।