Monday, December 23, 2024

ग्वालियर के होनहार डॉ श्याम मूर्ति ने किया ग्वालियर का नाम रोशन,एम्स में एमडी होंगे

ग्वालियर। दीनदयाल नगर निवासी श्याम मूर्ति बोहरे ने डीएम एम्स परीक्षा पास कर ली है। उनके पिता ने बेटे की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी तो डॉ श्याम ने भी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ 20014 में एमबीबीएस मैं दाखिला लिया और 6 साल पढ़ाई करने के बाद 2019 में उन्होने ऋषिकेश एम्स कॉलेज से एमडी किया। अब उनका चयन डीएम एम्स दिल्ली के लिए हुआ है। आधार लाइव ने उनसे मिलकर बातचीत की और उनकी सफलता का कारण पूछा।

इनको दिया सफलता का श्रेय

डॉक्टर श्याम मूर्ति बौहरे ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरु दोस्तों सहित पूरे परिवार को दिया है। लेकिन विशेष तौर पर उन्होंने अपने दादाजी को अपना आइडल बताते हुए उन्हें अपनी सफलता का श्रेय दिया डॉ श्याम मूर्ति ने बताया कि बिना बाबा के सपोर्ट के कुछ नहीं हो सकता था, क्योंकि एक वे ही है जिन्होंने हमेशा मेरे हौसले को बनाए रखा, उनका कहना है कि इतनी बड़ी सफलता पाना बड़ी बात है. लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि मैं एम्स में जाकर ग्वालियर का प्रतिनिधित्व करूंगा और गरीब मरीजों की मदद करुगा।

श्याम मूर्ति ने बताया कि पढ़ाई के साथ उन्हें फिल्में देखना भी पसंद है अपनी फेवरेट मूवी वह मुन्ना भाई एमबीबीएस को बताते हैं । इनकी सफलता ने ग्वालियर के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आदर्श स्थापित किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!