ग्वालियर : ग्वालियर व्यापार मेला इस वर्ष 25 दिसम्बर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मेला पूर्ण भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगा। मेले की सभी व्यवस्थाओं के लिये ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं। मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये प्राधिकरण द्वारा 17 टेंडरों की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही दो कामों के टेंडरों के लिये पुन: रीटेंडर किए गए हैं। मेले की विभिन्न सड़कों के संधारण के लिये उद्योग विभाग के माध्यम से 5 करोड़ रूपए की लागत से टेंडर की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। एलयूएन को उद्योग विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शौचालय की मरम्मत हेतु सचिव, मेला को भोपाल से अधिकृत किया गया है। शीघ्र ही सड़कों के संधारण का कार्य प्रारंभ होगा।
मेले में पशु मेला एवं दंगल के लिये भी विभाग से प्रास्ताव प्राप्त हो गए हैं, जिन्हें अनुमोदन के लिये अध्यक्ष मेला प्राधिकरण एवं मंत्री उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन को अनुमोदन हेतु भेजा गया है। इसके साथ ही मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये आमंत्रित किए गए 17 टेंडरों को भी अनुमोदन हेतु भेजा गया है। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से 180 सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिये एजेंसी निर्धारित कर दी गई है।
ग्वालियर व्यापार मेले में स्थापित 2205 दुकानों में से 1694 दुकानों का आवंटन निर्धारित कर दिया गया है। शेष बची 542 दुकानों के लिये 482 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निर्धारण भी शीघ्र कर दिया जायेगा। पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से पशु मेले के लिए 6 लाख 10 हजार रूपए का प्रस्ताव एवं खेल विभाग के माध्यम से दंगल के लिये 12 लाख 33 हजार रूपए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जो उद्योग मंत्री को अनुमोदन हेतु भेजा गया है। मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
मेला सचिव श्री रावत ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेले में जिन व्यवस्थाओं के लिये टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उनमें टेंट, माइक, मंच प्रकाश, सुरक्षा गार्ड, होर्डिंग, शिल्प बाजार की दुकानें, सीवर संधारण, फ्लैक्स प्रिंटिंग, टीनशेड, बैरीकेटिंग, पानी की लाइन (जल व्यवस्था), सुलभ कॉम्प्लेक्स, विद्युत फिटिंग एवं सजावट, मेले की साफ-सफाई व्यवस्था, लाउड स्पीकर से एनांउसमेंट एवं सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित करने का कार्य शामिल है। इसके साथ ही दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन के लिये भी टेंडर की कार्रवाई की गई है।
मेला सचिव श्री रावत ने बताया कि मेले की सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण कर मेला पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा।