ग्वालियर। ग्वालियर रेंज के नवागत आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी सक्सेना ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना और क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों की पहचान करके उन पर सतत निगाह रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर भर में वैसे तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन पुलिस ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करेगी जहां सीसीटीवी कैमरे कम हैं या नहीं है, वहां भी जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे विभाग अथवा सामाजिक लोगों की मदद से लगाए जाएंगे। ताकि असामाजिक तत्व अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद बच नहीं सकें।
उनका कहना है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठकर एक रोडमैप बनाएंगे। उसके अनुसार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने में मदद मिलेगी।