मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहीं हैं।
इसकी मोनीटरिंग के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, आयुष्मान कार्ड बना रही टीमों को सहयोग मिल सके।
जिले के निवासियों से अपील की गई है कि आपके परिवार में, रिस्तेदारो में एवं पड़ोस में अगर कोई बुजुर्ग 70 वर्ष से अधिक के हैं तो कउनके नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। आयुष्मान कार्ड सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं जनमित्र केंद्रो के साथ साथ आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर बनाए जा रहे हैं।