Friday, January 10, 2025

70 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्वालियर प्रदेश के अग्रणी जिलों में

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दी शाबासी एवं अभियान को और तेज करने के दिये निर्देश

ग्वालियर : सत्तर से ज्यादा आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्वालियर जिला प्रदेश अग्रणी जिलों में शुमार है। गुरुवार को जिले में 70 से अधिक उम्र के 1299 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसी के साथ ग्वालियर जिला यह कार्ड बनाने में प्रदेश तीसरी पायदान पर पहुंच गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस उपलब्धि पर विभागीय अमले को शाबासी दी है। साथ कार्ड बनाने के काम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कोई पात्र वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहीं हैं।

इसकी मोनीटरिंग के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, आयुष्मान कार्ड बना रही टीमों को सहयोग मिल सके।

जिले के निवासियों से अपील की गई है कि आपके परिवार में, रिस्तेदारो में एवं पड़ोस में अगर कोई बुजुर्ग 70 वर्ष से अधिक के हैं तो कउनके नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। आयुष्मान कार्ड सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं जनमित्र केंद्रो के साथ साथ आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर बनाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!