Wednesday, January 8, 2025

गुना सांसद ने हवाई अड्डे के बाद अब रेल लाइन निर्माण के लिए बजट की मांग उठाई

sanjay bhardwaj

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ के पी यादव अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संसद में लगातार मांग उठा रहे हैं.गुना में हवाई अड्डा बनाने की मांग के बाद अब सांसद ने अशोकनगर से पिपरई, चन्देरी, ललितपुर होते हुए रेल लाइन की स्वीकृति के लिए बजट देने की मांग रखी है।

यादव ने संसद में उठाई मांग

गुना-शिवपुरी-अशोक नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव ने बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में बोलते हुए बहुप्रतीक्षित अशोकनगर से पिपरई, चन्देरी होते हुए रेल लाइन की स्वीकृति हेतु बजट की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण किया. इस दौरान सांसद डॉ केपी यादव ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र गुना के निवासी कई जगह रेलवे सुविधाओं से वंचित हैं।

रेल सुविधा की मांग 25 साल पुरानी

सांसद केपी यादव ने कहा कि कई क्षेत्रों को रेलवे लाइन से जोड़कर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए पिछले 25 साल से निरंतर मांग की जा रही है. चन्देरी में प्रसिद्ध प्राचीन किले,एशिया के सबसे बड़े हैंडलूम पार्क,ईसागढ़ के आनंदपुर ट्रस्ट जैसे दार्शनिक स्थल हैं. चंदेरी के रेल लाइन से जुड़ने से यहां पर्यटन बढ़ेगा. चंदेरी की साड़ियां विश्व प्रसिद्ध हैं. रेल सुविधा नहीं होने से शासकीय और अशासकीय कर्मचारियों के साथ नागरिकों को रोजाना आवागमन में समस्याएं आ रही हैं. वर्तमान में इन क्षेत्रों को तहसील स्तर का दर्जा प्राप्त है. अशोकनगर के पिपरई से ईसागढ़ होते हुए चंदेरी से ललितपुर लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है लेकिन इसके निर्माण के लिए कोई बजट आवंटित नहीं किया गया है।

बजट आवंटन की रखी मांग

उन्होंने संसद में कहा कि इस लाइन की उपयोगिता को देखते हुए क्षेत्रीय जनता कई साल से लगातार मांग कर रही है. यहां रेलवे लाइन बिछाए जाने की अब जरुरत है. यह मार्ग पर्यटन और रेलवे के लिए राजस्व की दृष्टि से अनुकूल है और इसके निर्माण से मेरे क्षेत्र का समग्र विकास होगा. सांसद डॉ केपी यादव ने निवेदन किया कि उक्त क्षेत्रों को रेलवे लाइन से जोड़ने हेतु बजट का आवंटन किया जाए. इससे रेल सुविधाओं से नागरिकों का आवागमन सुगम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!