सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को दौलतगंज की बैंडवाली गली के समीप अग्रवाल इलेक्ट्रीकल से 5 सिलेण्डर, मारुति गैसेस से 7 सिलेण्डर, राठौर चाट कॉर्नर दौलतगंज से 2 सिलेण्डर एवं स्काउट गाइड कार्यालय के सामने अचलेश्वर नास्ता सेंटर से घरेलू गैस का एक सिलेण्डर जब्त किया गया है। जब्त किए गए 14 सिलेण्डर राजा गैस एजेंसी व एक सिलेण्डर देव गैस सेर्विस की सुपुर्दगी में रखवाया गया है।
गुरुवार को घरेलू गैस के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सर्वश्री सौरभ जैन, महावीर सिंह राठौर व कुलदीप सिंह शामिल थे।