ग्वालियर हुआ परशुराममय, तीनों उपनगर से निकाला भव्य चल समारोह हुई महा आरती
ग्वालियर। महानगर में महारानी लक्ष्मीबाई समाधि के सामने ऐतिहासिक फूलबाग मैदान पर ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों द्वारा एकता का परिचय दिया गया। अवसर था भगवान परशुराम चल समारोह के समापन का जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी उप वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वैसे तो भगवान परशुराम का चल समारोह पिछले कई वर्षों से ग्वालियर के उपनगर मुरार लश्कर और ग्वालियर तीनों शहरों में अलग-अलग बैनर तले निकाला जाता रहा है लेकिन इस बार भगवान परशुराम चल समारोह में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों ने पहली बार एकता का परिचय दिया इस बार तीनों उप नगरों में पहले की तरह चल समारोह अपनी जगह पर तो निकला ही लेकिन पहली बार सभी चल समारोह महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान पर एकत्र हुए। लश्कर में अचलेश्वर महादेव मंदिर, मुरार में परशुराम मंदिर, उपनगर ग्वालियर में कोटेश्वर मंदिर के अलावा ग्रामीण ब्राह्मण सभा द्वारा पहली बार हुरावली मंदिर से चल समारोह निकाला गया। उप नगरों में विभिन्न मार्गो से होते हुए भगवान परशुराम के चल समारोह फूलबाग मैदान पर संयुक्त आयोजन में परिवर्तित हो गया ।जहां भगवान परशुराम की महा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वही पंडाल में हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
भगवान की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
चल समारोह का आकर्षण का केंद्र भगवान की झांकियां रही जिसमें सबसे आगे राधा कृष्ण की झांकी थी उसके बाद भगवान शिव शंकर नंदी बाबा पर बैठे हुए नजर आए भगवान राम विष्णु के साथ चल समारोह में भगवान परशुराम की भी झांकी देखते ही बन रही थी सबसे पीछे भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ आदर्श सैकड़ा युवा माथे पर चंदन का तिलक लगाएं बैठे थे चल समारोह में काफी लोग पैदल चल रहे थे और भगवान परशुराम के जय जयकार कर रहे थे।
जगह-जगह विभिन्न समाज और धर्म के लोगों ने किया स्वागत
चल समारोह का जगह-जगह विभिन्न समाज और धर्म के लोगों ने स्वागत किया थाटीपुर चौहान के ऊपर राजा चौहान ने चल समारोह का स्वागत किया वहीं राजमाता सिंधिया चौराहा पर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर ने सैकड़ो साथियों के साथ स्वागत किया वहीं फूल बाग गुरुद्वारा पर गुरुद्वारा कमेटी के सिख भाइयों ने भी शरबत पिलाकर स्वागत किया रास्ते में जगह पर लोगों ने फूल बरसाए। चल समारोह में ब्राह्मण समाज के ग्रामीण ब्राह्मण सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश दद्दू,रामनिवस् शर्मा,राजू शर्मा बन्दौली,रामनिवास तहलरी,विनीत शर्मा,शिवदयाल पचौरी वीरेंद्र डंडोटिया,जय जयराम पंडा,सुधाकर पाठक,लष्मण पटवारी,सुरेश पाठक,देवेंद्र पाठक,पंकज शर्मा,राजीव पाठक,अरविन्द कांकर,राजेश शर्मा,संजय कांकर,दीपक नायक,भारती हरदेनिया ,प्रतिभा दुबे वंदना भूपेंद्र प्रेमी अशोक पटसारिया संदीप शर्मा धर्मेंद्र भारद्वाज पंडित अंबिका प्रसाद पचौरी संजय भारद्वाज उपस्थित रहे।