ग्वालियर : इंटरस्टेट वुमन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रदेश के सामाजिक न्याय , दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मंगलवार को उदघाटन किया। उदघाटन अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांग प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। सरकार द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को हर संभव खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। श्री कुशवाह ने टूर्नामेंट में भाग ले रहीं क्रिकेट टीम के सदस्यों से इस मौके पर परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
ग्वालियर के एलएनआईपीई क्रिकेट मैदान पर मध्यप्रदेश की क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लांड मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता 03 दिसंबर तक चलेगी। इस टूर्नामेट में गुजरात , महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।
प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लांड के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ,अतुल अतरौली ,एस के अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल, सुश्री संदीपा मल्होत्रा व ओपी दीक्षित सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं मैच का आनंद लिया।