श्योपुर : हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुडे बस मालिकों, चालको एवं परिचालको का जेण्डर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस कन्ट्रोलरूम में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी श्री राजीव कुमार गुप्ता, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रिशु सुमन, महिला थाना टीआई श्रीमती यासमीन खान सहित परिवहन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संवेदीकरण कार्यक्रम के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुडे हुए बस मालिको, बस ड्राइवरो एवं कंडेक्टरो को अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ सद्व्यवहार करें, उन्हें कोई परेशानी न हो तथा सुविधाओं का ध्यान रखा जायें। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा लैगिंक समानता, घरेलु हिंसा, पॉक्सो एक्ट के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई।